राज्यपाल ने ब्लड कलेक्शन वैन को रवाना किया

पटना : महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने तीन ब्लड कलेक्शन वैन को झंडी दिखाकर भोजपुर (आरा), सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर के लिए रवाना किया साथ ही इनकी चाबी इन जिलों के रेड क्राॅस शाखा के सचिवों को सौंपी|इस अवसर पर राजभवन के मुख्य द्वार के बाहर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्रदत्त इन तीनों वैन में टीवी, फ्रिज, जेनरेटर, लैपटाॅप, एसी के साथ सभी सुविधाओं के साथ इन्हें  इन्हें रेड क्राॅस की भोजपुर, सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर जिला शाखाओं में कार्यरत ब्लड बैंक के लिए भेजा जा रहा है|राज्यपाल ने कहा कि रेड क्राॅस सोसाइटी की तीनों जिला शाखाओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्लड कलेक्शन वैन  गांवों में जाकर रक्त संग्रहण का काम करें| उन्होंने इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी बिहार शाखा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानवता की भलाई के लिए इसके द्वारा किये जा रहे कार्यों की गति निर्बाध रूप से बनी रहनी चाहिए|इस अवसर पर इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी, बिहार शाखा के चेयरमैन डाॅ. बी.बी. सिन्हा, वाइस चेयरमैन उदय शंकर प्रसाद सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे|

0Shares