उड़ान आर्ट एवं क्राफ्ट शॉप का किया गया शुभारंभ

पटना : स्थानीय डाकबंगला चौराहा स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण भवन के प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास निगम के दुकान संख्या 124  “उड़ान आर्ट एवं क्राफ्ट शॉप” का  शुभारंभ निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के द्वारा फीता काट कर किया गया |इस दुकान के माध्यम से बिहार के ग्रामीण परिवेश की महिला उद्यमियों द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, हैंडलूम, खाद्य पदार्थ आर्ट- क्राफ्ट मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट एवं साज-सज्जा सामग्रियों के लिए एक मंच मुहैया होगा| इस आउटलेट का उद्देश्य महिला उधमियों द्वारा उत्पादित निर्मित समाग्रियों के लिए न केवल एक प्लेटफार्म उपलब्ध करना है बल्कि उनके आर्थिक स्वावलंबन के लिए भी कार्य करना है|निगम की अध्यक्ष सह  प्रबंध निदेशक ने कहा कि निगम के द्वारा 2003 में इस  दुकान  की शुरूआत की गई थी जो विग 18 वर्षों से बंद था,  इसका पुनर्निर्माण किया गया है,इस दुकान का संचालन बिहार महिला उद्योग संघ के द्वारा किया जायेगा| गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए  यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सही मूल्य पर बिहार के विभिन्न  प्रकार के कला और शिल्प के उत्पाद लोगों के लिए यहां सुलभ हो सके|  उन्होंने कहा कि ऐसी दुकान हर जिले में होनी चाहिए जिससे स्थानीय स्तर के महिला उद्यमियों को उचित मूल्य मिल सके| इस अवसर पर बिहार महिला उद्योग संघ की श्रीमती उषा झा, परियोजना निदेशक अजय कुमार श्रीवास्तव, निदेशक राजीव वर्मा एवं प्रशासी पदाधिकारी सुश्री पूनम कुमारी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे|

 

0Shares