विधानसभा में प्रधानमंत्री पर नकारात्मक टिप्पणी घोर निंदनीय : तारकिशोर

पटना : बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान बिहार विधान सभा में बिहार के उप मुख्यम तारकिशोर प्रसाद ने  केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरुद्ध विपक्षी सदस्यो के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नकारात्मक टिप्पणी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए  कहा कि सदन के अंदर यह गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है|उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इस सदन के सदस्य नहीं हैं, बावजूद इसके उनके विरुद्ध इस सदन के अंदर चर्चा की मांग करना एवं गलत टिप्पणी करना असंवैधानिक एवं घोर निंदनीय है|उन्होंने कहा कि सदन में काफी सारे महत्वपूर्ण विषय हैं, जिन पर चर्चाएं होनी है,परंतु विपक्षी सदस्यों द्वारा वेल में आकर नारा लगाना और सदन की कार्यवाही को बाधित करना उचित नहीं है,सदन के सदस्यों को सदन की गरिमा और नियमों का ध्यान रखना चाहिए|

0Shares