टेसला बैटरी ग्राहक को इनहाउस सर्विस देगी : रवि

पटना : पावर बैक अप कंपनी नंदा टेसला के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर शॉप का शुभारंभ एनएच 30 बायपास रोड, रानीपुर, पटना में  किया गया, इस अवसर पर टेसला पावर बैटरी के सीईओ रवि करण, बिजनेस हेड संजीव अवस्‍थी, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर कुमार रवि, संजय पांडेय,बिहार झारखंड के हेड राकेश कुमार श्रीवास्तव, एरिया सेल्स मैनेजर अनिश कुमार सिंह एवं तन्मय कुमार उपस्थित थे| इस दौरान नंदा टेसला के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर कुमार रवि ने बताया कि पावर बैक के क्षेत्र में बाजार में पहले से मौजूद ब्रांड की प्राइस पर टेसला अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने जा रही है,बाजार में उपलब्‍ध इंवर्टर या कार बैटरी के लिए वारंटी से छह महीने अधिक की वारंटी भी उपभोक्‍ताओं को मिलेगी|उन्‍होंने बताया कि टेसला देश की पहली ऐसी कंपनी है, जो अपने ग्राहक को इनहाउस सर्विस देगी,उपभोक्ता को बैटरी खराब होने पर उसे सर्विस सेंटर नहीं ले जाना होगा, ग्राहक को टोल फ्री नंबर पर एक कॉल कर कंप्‍लेन रजिस्‍टर कराना होगा| इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी की बैटरी रास्‍ते में कहीं खराब होती है, तो इसके लिए भी आपको टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा,इसके बाद आपके आस –पास उपलब्‍ध टेसला के प्रतिनिधि आपको बैटरी उपलब्‍ध करायेंगे,यह सुविधा अब तक देश में नहीं है, जिसकी शुरूआत टेसला कर रही हैं|

0Shares