बिहार में शर्तों के साथ लाॅकडाउन को हटाया गया

पटना : एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर विगत 5 मई से जारी लाॅकडाउन को 9 जून से अगले एक सप्ताह 15 जून तक कुछ रियायत के साथ हटाने का निर्णय लिया है|इससे से सम्बंधित आदेश बिहार के गृह विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है| विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अब सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 9 जून से 50% कर्मचारी के साथ 4 बजे तक खोला जायेगा,जबकि सभी धार्मिक स्थल, पार्क,जीम,सिनेमा हॉल, स्टेडियम,क्लब, शिक्षण संस्थान, मनोरंजन,समारोह एवं धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे| सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के आयोजन नहीं होगी, विवाह में 20 ब्यक्तियों को ही शामिल किया जायेगा,शादी समारोह में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा साथ ही अंतिम संस्कार में भी 20 लोग ही शामिल होंगे|सभी आवश्यक सेवा पूर्व की तरह जारी रहेगी, सभी दुकान सम-विषम की तर्ज पर एक दिन छोड़कर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी,दुकानों में मास्क पहनना हमेशा आवश्यक रहेगा| राज्य में संध्या 7 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक रात्रि करप्यू  लागू रहेगा,इस अवधि में आवश्यक सेवा को छोड़ सभी प्रतिबंधित रहेगी|

0Shares