कोरोना से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखें : तारकिशोर

पटना : उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नगर पंचायत द्वारा क्रियान्वित योजना की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी कंटेनमेंट जोन में कम से कम दो बार सैनिटाइजेशन करावें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें|उन्होंने कहा कि नगरीय आबादी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में विभाग की अहम जिम्मेदारी है, इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि लोगों के बीच मास्क वितरण एवं उपयोग के साथ-साथ लोगों को अनावश्यक रूप से घर से न निकलने के संबंध में विशेष प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करावें, साथ ही फुटपाथ वेंडरों के बीच मास्क का वितरण सुनिश्चित करें| समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मोक्षधाम, बस स्टैंड श्मशान घाट में भी साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का ध्यान  रखें| उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन शहरी निकायों में वेंडिंग जोन का निर्माण पूर्ण हो गया है, वहां पात्र लाभुकों के बीच इसका आवंटन सुनिश्चित करें, तथा नए वेंडिंग जोन के लिए भी स्थल चिन्हि्त कर प्रस्ताव भेजे| हर घर नल जल स्कीम के अंतर्गत नल संयोजन के कार्य हेतु काटी गई सड़कों को मोटरेबल करने की कार्रवाई निर्धारित समय-सीमा के अंदर बरसात के पहले पूर्ण कर लें|नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार नाला उड़ाही का कार्य हर हाल में 10 मई के पूर्व पूर्ण कर ली जाए ताकि जल-जमाव की कोई समस्या न हो|वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट लाइट, नाला उड़ाही, जल-जमाव एवं  नगर पंचायत वार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए|बैठक के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के प्रबंध निदेशक रमन कुमार, विशेष सचिव  जयप्रकाश मंडल सहित मनेर, इस्लामपुर, जगदीशपुर, मोहनिया, परसा बाजार, रिविलगंज, सोनपुर, एकमा बाजार, दिघवारा, मढ़ौरा, सुगौली, सुरसंड, पकड़ीदयाल, रफीगंज, मखदुमपुर, बड़हिया, झाझा, कहलगांव, झंझारपुर, बहादुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे|

0Shares