अग्निकांड से पीड़ितों की तत्काल मदद करे सरकार : रामभजन

दानापुर/पटना : पुरानी पानापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक के बिन्द टोली गांव में राख के ढेर से उठी चिंगारी के कारण लगी आग से बिन्द टोली गांव के करीब सैकड़ों घर जलकर राख हो गई| अग्निकांड से घरों में रखा रोजमर्रा की वास्तु -अनाज, भूसा, रुपए, गहना, बर्तन, बिछावन, कपड़ा के अलावे एक भैंस एवं एक गाय का बच्चा भी जलकर राख हो गया|इसकी जानकारी देते हुए इस इलाके के चर्चित समाजसेवी एवं जवान -किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अग्नि कांड सूचना मिलते ही स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया,पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने एवं स्थल को देखने से यह स्पस्ट होता है की इस अग्नि कांड में लगभग 80 घर जलकर राख हो गई|समाजसेवी रामभजन सिंह यादव ने घटनास्थल की भयावता को देखते हुए दानापुर अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर पीड़ित सभी परिवारों को तत्काल सरकारी राहत देने की मांग की है|श्री यादव ने दानापुर अंचलाधिकारी को लिखे पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी पटना, अपर समाहर्ता पटना एवं अनुमंडलाधिकारी दानापुर को प्रेषित किया है, ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल आपदा राहत कोष के माध्यम से राशि का भुगतान किया जा सके|

0Shares