17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में प्रदेश के 17 जिलों के कुल 94 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ| सत्रह जिलों के कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 41,362 मतदान केन्द्र एवं कुल मतदान केन्द्र स्थलों की संख्या 18,823 बनाये गए थे,जहां मतदान समाप्ति होने के पश्चात मतदान प्रतिशत लगभग 54. 05 रहा,विगत विधानसभा चुनाव 2015 में मतदान प्रतिशत 56.17 था जिसमें कमी देखने को मिली|द्वितीय चरण के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2,85,50,285 था जिसमें पुरुषों की संख्या 1,50,33,034, महिला मतदाताओं की संख्या 1,35,16,271 एवं थर्ड जेंडरों की संख्या 980 था|द्वितीय चरण में कुल 1463  प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाया है,जिसमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 1316,महिला प्रत्याशियों की संख्या 146 एवं  थर्ड जेंडर प्रत्याशी की संख्या एक है|

0Shares