विधानसभा चुनाव में सभी गठबंधनों में दरार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चूका है,चुनाव आयोग के आदेशानुसार  विधानसभा चुनाव तीन चरणों में  संपन्न होना तय है|प्रथम चरण चुनाव क  का नामांकन जारी है,इसके बावजूद अधिकांश गठबंधन या तो चुनाव पूर्व ही टूट चुकी है या टूट के कगार पर है|महागठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा एवं नवोदित पार्टी भीआईपी अलग हो चुकी है,जबकि एनडीए के सहयोगी एलजेपी अलग होने की राह पर अग्रसर है,जिससे सभी गठबंधन में दरार की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिस वजह से कोई भी पार्टी या गठबंधन अभी तक स्पस्ट रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर सकी है|

0Shares