बिहार में कैंसर इलाज का सपना हुआ साकार : वी पी सिंह

पटना : बिहार में एक छत के नीचे कैंसर बीमारी के लक्षण को पहचान कर इसके समुचित जांच एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गत वर्ष बीते 4 अगस्त को स्थानीय कंकड़बाग में अत्‍याधुनिक अस्‍पताल सवेरा कैंसर एंड मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल की शुरूआत की गई,जिसका उद्घाटन भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति एम वैकैया नायडू द्वारा किया गया था,इसकी जानकारी सवेरा कैंसर एंड मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल के ऑनकोलॉजिस्ट डॉ वी पी सिंह ने दी|उन्‍होंने कहा कि बिहार में कैंसर के इलाज का नया सवेरा पीड़ित मानवता को समर्पित एक साल सफलतापूर्वक पूर्ण किया,उपचार और विशिष्ट सेवाओं के द्वारा इस रोग को कमतर करने की मुहिम का नाम है बिहार का सवेरा कैंसर एवं मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल|उन्‍होंने बताया कि बीमारी के इलाज  के साथ-साथ समाज को इसके कारणों और निवारण के प्रति जागरूक करने के उद्देश एवं एक छत के नीचे कैंसर बीमारी के लक्षण को पहचान कर इसके समुचित जांच और चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक बड़े केंद्र की स्थापना की जरूरत थी,इसी सोच के परिणामस्वरूप वर्ष 2016 के जनवरी माह में सवेरा कैंसर संस्थान के निर्माण की नींव रखी गई| तत्कालीन बिहार के राज्यपाल वर्तमान में भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के द्वारा शिलान्यास  किया गया था|डॉ सिंह‍ ने कहा कि एक वर्षों के दौरान सवेरा कैंसर एवं मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल नें लगभग पांच हजार से भी ज्यादा कैंसर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श एवं सुविधाएं प्रदान की हैं, यहां करोड़ों रुपये की लागत से “पेट स्कैन “ सुविधा उपलब्ध है,ऐसी सुविधा के साथ यह बिहार का तीसरा संस्थान है,2 सौ बिस्तर क्षमता वाले इस हॉस्पिटल में सामान्य बेड से सुपर डीलक्स सुइट सुविधा उपलब्ध है|

 

0Shares