किसानों का कर्ज माफ करे सरकार : हिमांशु

पटना : अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा है की देश की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी एएनआई सहित कई प्रमुख मीडिया चैनल ने विगत दिनों किसान कांग्रेस द्वारा चलाए गए|किसान कर्ज मुक्ति की जोरदार सफलता और प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र हमारी मांगों से संबंधित समाचार को प्रमुखता से स्थान दिया|अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कि यह पुरानी मांग है,क्योंकि विभिन्न प्राकृतिक आपदा एवं करोना महामारी से किसानों की हालत दयनीय हो गई है|ऐसी परिस्थिति में सरकार को किसानों के हितों  को देखते हुए,किसानों की कर्ज मुक्ति की ओर ध्यान देना चाहिए|यदि सरकार इस पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाती है तो हम किसान कांग्रेस के साथीयों संग किसानों के हितों में आंदोलन को तेज करने को विवस होंगे,इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने मिडिया को दिया| तत्पश्चात बिहार किसान कांग्रेस द्वारा किसानों की कर्ज माफी और फसल क्षति मुआवजा को लेकर सरकार द्वारा किसानों की उपेक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया|बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश के पदाधिकारीयों ने भाग लिया| बैठक में बिहार के विभिन्न  जिलों में लगातार आई ओलावृष्टि,बारिश और आंधी से से मक्का, गेहूं, आम एवं लीची के फसलों को हुई क्षति एवं पहले से ही करोना महामारी के चलते मजदूरों के अभाव एवं यंत्र के अभावों के कारण किसानों की फसल कटाई में विलंब हुआ है|किसान पहले ही परेशान थे उसके बाद प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की हालत दयनीय हो गई है,बैठक में  सर्वसम्मति से बिहार किसान कांग्रेस सरकार से यह मांग करती है कि एक सप्ताह के अंदर किसानों की कर्ज माफी,फसल क्षति का आंकलन सहित अन्य मुद्दों पर सार्थक पहल करते हुए किसानों को राहत देने का काम करें,अन्यथा बिहार किसान कांग्रेस किसानों को साथ लेकर के आगामी 17 मई 2020को अपने-अपने आवास पर एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे|  

0Shares