रविशंकर प्रसाद ने किया लोगों से घरों में रहने की अपील

पटना : कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन घोषित कर रखा  है,इस महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई में गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों को कोई दिक्कत न हो,लोगों को खाने-पीने की सुविधा बनी रहे इसके लिए पटना साहिब के सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं|श्री प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्रांगत सभी विधानसभा में विधायकों,मंडल अध्यक्षों एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों तक राशन उपलब्ध करा रहे हैं|इसी कार्य के मद्देनजर भाजपा पटना महानगर द्वारा राहत वितरण अभियान मछुआ टोली के अमरूदी गली में चलाया गया,जिसमें लगभग दो सौ परिवारों के बीच 10 दिनों का राशन दिया गया|साथ ही बख्तियारपुर,फतुहा, कुम्हरार,बांकीपुर, दीघा एवं पटनासाहिब विधानसभा में जरुरतमंद लोगों के बीच भी राशन वितरण किया जा रहा है|केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने जनता से अपील  किया है कि सभी लोग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें,आवश्यक सामग्री के लिए लोग जिला प्रशासन,क्षेत्रीय विधायक या स्थानीय सांसद टीम से संपर्क कर सकते हैं|स्थानीय सांसद कार्यालय से संपर्क करने के लिए साहिब के सांसदीय क्षेत्र के लोग 07011975458 नम्बर पर व्हाट्सअप के द्वारा अपनी समस्या लिख कर भेज सकते हैं जिसके माध्यम से यथा संभव पीड़ितों की मदद की जा सके|

0Shares