24 फरवरी से होगा बिहार विधानसभा के पंद्रहवें सत्र का संचालन

पटना : सोलहवीं बिहार विधानसभा का पंद्रहवां सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2020 तक संचालित होगा,24 फरवरी को सत्र के प्रथम दिन सर्वप्रथम शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो) तो होगा,तत्पश्चात बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हाॅल में दोनों सदनों के एक साथ बैठक में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के वाद महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी,आर्थिक सर्वेक्षण का प्रस्तुतीकरण होगा अंत में शोक प्रकाश होगा|मंगलवार 25 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आय-व्ययक के उपस्थापन के उपरांत महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद होगा| बुधवार 26 फरवरी को उक्त वाद-विवाद जारी रहेगा अंत में सरकार का उत्तर होगा,27 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य विमर्श,28 फरवरी को उक्त सामान्य विमर्श जारी रहेगा अंत में सरकार का उत्तर होगा|2 मार्च को वित्तीय वर्ष 2019-20 की तृतीय अनुपूरक व्यय-विवरणी पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक होगा,3 से 6 मार्च तक वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा|16 से 20 मार्च तक वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा,23 एवं 24 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगो पर बाद-विवाद तथा मतदान,25 मार्च को भी 2020-21 के आय-व्ययक से संबंधित विनियोग विधेयक पर वाद-विवाद,26 मार्च को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य,27 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प के बाद 30 मार्च को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य तथा 31 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य लिए जायेंगे|

 

0Shares