गरीबों को राहत पहुंचाना रेडक्राॅस की प्राथमिकता : राज्यपाल

पटना : महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी पटना शाखा द्वारा आयोजित ‘कम्बल-वितरण कार्यक्रम’ में झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाले लगभग 700 गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के बीच कम्बल-वितरित किया|कड़ाके की ठंढ को देखते हुए राज्यपाल श्री चौहान ने इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी,पटना को गरीबों के बीच कम्बल-वितरण का निदेश दिया था,जिसके अनुपालन में रेडक्राॅस के अधिकारियों ने तंग-बस्तियों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाले गरीब वृद्ध पुरूष एवं महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें राजभवन बुलाकर कंबल दिए|राज्यपाल ने विभिन्न जिलों में भी रेडक्राॅस शाखाओं के माध्यम से गरीबों में कंबल वितरित करने का निदेश प्रदान किया है,कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि आपदा-प्रभावित गरीबों को राहत पहुंचाना रेडक्राॅस की प्राथमिकता है|कम्बल-वितरण कार्यक्रम में इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी,पटना,राजभवन के संयुक्त सचिव राजकुमार सिन्हा, ब्रांच के चेयरमैन डाॅ.डी.के.श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन उदयशंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल, महासचिव सलाऊद्दीन खां,आपदा प्रबंधन समिति के संयोजक डाॅ.राकेश रंजन, कार्यकारणी सदस्य सर्वश्री अजित कुमार सिंह,धनंजय कुमार,विनोद,रामभजन सिंह,शहाबुद्दीन सहित राज्यपाल सचिवालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे|

0Shares