लोगों को ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा : मुख्यमंत्री

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी गांव में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का शिलान्यास सह कार्यारंभ किया|समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मंत्री, अधिकारी एवं विधानसभा अध्यक्ष  विजय कुमार चौधरी को भी विशेष रुप से श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिलान्यास सह कार्यारंभ के लिए बधाई देता हूं| 591.77 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस अस्पताल में 113 करोड़ रूपये केंद्रीय राशि और 478 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार खर्च करेगी|श्रीराम जानकी ट्रस्ट द्वारा 22 एकड़ जमीन निःशुल्क राज्य सरकार दी गई है,इसके लिए राम जानकी मठ को धन्यवाद देता हूॅ, इसीलिए इस अस्पताल का नाम श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल रखा गया है|उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले के सरायरंजन के पास इस अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है,इस पर कुछ लोगों का विवादित बयान चिंताजनक है|इस बात का कोई मतलब नहीं है कि समस्तीपुर मुख्यालय में ही अस्पताल का निर्माण हो,भारत का मतलब नई दिल्ली नहीं है,बिहार का मतलब पटना नहीं है,यह लोगों को समझनी चाहिए|सरायरंजन के पास बनने वाले इस अस्पताल के निर्माण से आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा,यहां आवागमन के लिए सड़कों को और बेहतर बनाया जाएगा|जिस दल के विधायक इस पर प्रश्न उठा रहे हैं,वे क्यों नहीं बता रहे हैं कि पति-पत्नी के शासनकाल में एवं कांग्रेस शासनकाल में अस्पताल का निर्माण क्यों नहीं हो पाया|उन्होंने कहा कि यह 500 बेडों का यह अस्पताल होगा, जिसमें प्रतिवर्ष 100 विद्यार्थियों का नामांकन भी होगा,आसपास धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा जिससे इलाज के लिए यहां आने वाले मरीजों के परिजनों को रहने में सुविधा होगी|कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, गन्ना मंत्री सह समस्तीपुर जिला की प्रभारी मंत्री श्रीमती बीमा भारती, सांसद रामनाथ ठाकुर,सांसद प्रिंस राज एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव  संजय कुमार ने भी संबोधित किया|इस अवसर पर विधायक अशोक कुमार सिंह, विद्यासागर निषाद, रामबालक सिंह, राजकुमार राय, विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी एवं विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह सहित स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे|

0Shares