विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण : श्वेता

 पटना : बिहार प्रदेश जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति की बैठक जदयू प्रदेश कार्यालय के सभागार में प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में संपन्न हुयी|बैठक में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ ही सदस्यता अभियान  की गति  में तेजी लाने का निर्णय लिया गया|सदस्यता अभियान में 40 हजार पंचायत प्रतिनिधियों को दल से जोड़ने का निर्णय हुआ,बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान मजबूती से काम करने वाले सभी पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष को सम्मानित किया गया|बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायतीराज प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत से पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं,इस उत्साह को विधानसभा चुनाव होने तक जारी रखना है,2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः बिहार की बागडोर सौंपना है,इसकी तैयारी में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं|उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम ने बिहार के विकास को गति देने का काम किया है,बिहार के हर घर नल जल योजना को केन्द्र सरकार भी अपना रही है जो हमारे लिए गर्व की बात है|उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, हमलोग सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद करते हैं|जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ युवा व महिलाओं  के लिए बेहतर राजनीतिक मंच है,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करें|पार्टी में लगातार पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ रही है,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लागू किए गए सभी वर्गो के बुजुर्गो के लिए बृद्धजन पेंशन योजना ने समाज में क्रांति लाने काम किया है|इस मौके पर जदयू की प्रदेश महासचिव प्रो.सुहेली मेहता,प्रेमलता,वीणा देवी,राजेश कुमार,राजकिशोर दांगी एवं विनय कुमार कुशवाहा सहित कई नेताओं ने विचार व्यक्त किए|

0Shares