विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री ने लिया संकल्प

पटना : कृषि मंत्री डाॅ.प्रेम कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय बामेती परिसर में वृक्षारोपण किया|इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संकल्प लिया कि हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम इस अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगायेंगे|अपने आस-पास की धरा को हरा-भरा रखेंगे एवं पर्यावरण को संरक्षित रखेंगे,साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे|हम यह भी प्रतीज्ञा लेते हैं कि अपने जीवन में पानी का संतुलित उपयोग करेंगे,उसे बर्बाद नहीं करेंगे|अपने घरों के अवशेषों को इधर-उधर नहीं फेकेंगे और न हीं उसे जलायेंगे, हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करने का प्रण लेते हैं, हम किसानों को फसल अवशेषों को खेतों में न जलाने के प्रति जागरूक करेंगे|मंत्री ने इस अवसर पर सम्बोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘‘वायु प्रदूषण’’ थीम रखा है|कृषि विभाग द्वारा किसानों को खेतों में फसल अवशेषों को जलाने से रोकने हेतु जागरूक किया जा रहा है|मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारी,सभी परियोजना निदेशक आत्मा,सभी सहायक निदेशक उद्यान,सभी सहायक निदेशक पौधा संरक्षण इस जागरूकता अभियान में अपने-अपने स्तर से महती भूमिका अदा कर रहे हैं|उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा एक सप्ताह तक विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा,जिसमें मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी कृषि पदाधिकारी एवं प्रसार कार्यकर्त्ता एक पौधा अवश्य लगायेंगे, जिससे अपने आस-पास की धरा को हरा-भरा करने के साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके|इस अवसर पर निदेशक बामेती जितेन्द्र प्रसाद,संयुक्त निदेशक संजय कुमार, उप निदेशक मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे|

0Shares