मुख्यमंत्री ने दिया 15 अगस्त बीस के पूर्व प्रीपेड मीटर का लक्ष्य

पटना :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग की 692.74 करोड़ रूपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण एवं कार्यारम्भ किया|स्थानीय अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में कृषि फीडर के वेबपोर्टल एवं उड़ीसा में आये चक्रवाती तूफान (फेनी) में क्षतिग्रस्त विद्युत व्यवस्था के पुनर्स्थापन पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गयी| इस अवसर पर विद्युत उपभोक्ताओं के सहायतार्थ सिंगल विंडो हेल्प डेस्क अंतर्गत सुविधा केंद्र (टोल फ्री 1912) की शुरुआत की गयी| मुख्यमंत्री ने उड़ीसा में बिजली के पुनर्स्थापन में सहयोग करने वाली बिहार टीम के विद्युत अभियंताओं एवं रिकंडक्टिंग योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा कार्यान्वयन एजेंसियों को सम्मानित किया|कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त 2020 के पूर्व बिहार में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित करें, क्योंकि सबसे अधिक शिकायत बिजली बिल को लेकर आती है,इससे बिजली की फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी, साथ ही लोगों की शिकायतें भी दूर होंगी|मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की बेहतर उपलब्धता हो इसके लिए राज्य सरकार दो प्रकार का अनुदान देती है,बिजली के रेट पर करीब 5 हजार करोड़ रूपये का अनुदान दिया जाता है|इसके अतिरिक्त सिस्टम में जो कमी है उसे दूर करने के लिए भी राज्य सरकार डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों (बिजली विभाग) को अनुदान मुहैया कराती है,प्रीपेड मीटर लगने के बाद एक सब्सिडी से मुक्ति मिलेगी|मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्डवाइज जहां हर घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है,वहां प्रमुखता से प्रीपेड मीटर लगवें,इससे लोगों को और बेहतर तरीके से लाभ मिलेगा|ऊर्जा विभाग के काम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है हमें गौरव को पुनः हासिल करना है|कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया|इस अवसर पर विकास आयुक्त सुभाष शर्मा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा,नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर.पुदगलकट्टी,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीवन सिन्हा सहित ऊर्जा विभाग के अभियंता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे|

0Shares