युवाओं को अब लाठी नहीं स्मार्ट फोन की है जरूरत : रविशंकर

पटनासिटी : पटना साहिब लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसादने कहा है कि नए भारत के निर्माण में देश से प्रेम करना जरूरी है,पहली बार मतदान करने वाले वोटरों के लिए यह यक्ष प्रश्न है ?श्री प्रसाद पटनासिटी स्थित अरोड़ा हाउस में आयोजित नए भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे,यह आयोजन श्री श्याम इन्फोटेक एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से किया गया था|श्री प्रसाद ने कहा कि न्यू इंडिया के निमार्ण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है,युवाओं को अब तेल पिलावन लाठी की नहीं मोबाइल और स्मार्ट फोन की जरूरत है,आज देश के हर नौजवान के हाथ में दो-दो मोबाइल है,यह आईटी क्रांति की देन है| 2014 में जब केंद्र में कांग्रेसनीत सरकार थी तो मोबाइल के मात्र दो कारखाने थे जिसकी संख्या बढ़ कर आज 268 है, बढ़ते और विकसित भारत का यह ज्वलंत उदाहरण है|स्टार्टअप कल्चर में भी देश ने काफी तरक्की की है, इस मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सवाल किया जिसका मंत्री ने बेहिचक उत्तर भी दिया|उन्होंने कहा पटना को कल्चरल हब बनायेंगे,कुछ और तकनीक संस्थानों की स्थापना की जाएगी|खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए खेलो इंडिया कार्यक्रम का बजट 1,756 करोड़ रुपये का किया है. पीएम मोदी ने जनवरी 2018 में खेलो इंडिया की शुरुआत किया था|अतिथियों का स्वागत करते हुए पथ निर्माण मंत्री और पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के बिधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि हम तभी सुरक्षित है जब देश सुरक्षित रहेगा,इसके लिए मजबूत सरकार जरूरी है|पहली बार वोट देने वाले छात्र,- छात्राओं ने हाथ उठाकर संकल्प किया कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए उन्हें ही वोट देंगे|इस अवसर पर महापौर सीता साहू,बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, अनंत अरोड़ा,अमित कानोडिया,अजित चंद्रवंशी,दिनेश पटेल,प्रदेश भाजपा के मंत्री रूप नारायण मेहता, किरणशंकर,कमाल परवेज,मनीष कुमार सिंह,श्वाती कानोडिया,उर्मिला मिश्र एवं संजीव यादव उपस्थित थे|

0Shares