वज्रपात में मृतक के आश्रितों को दिया गया अनुदान

पटना : विगत दिन बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षा और वज्रपात से औरंगाबाद,जहानाबाद,कटिहार,सुपौल,भोजपुर,सारण,नवादा, भागलपुर,सहरसा,दरभंगा,समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी जिला में अच्छी वर्षा हुई जबकि बेगूसराय,शेखपुरा,अररिया,पूर्णियां,किशनगंज, मधेपुरा,बांका,मुंगेर,जमुई,लखीसराय,सिवान,शिवहर,पटना,प.चम्पारण एवं वैशाली जिला में हल्की वर्षा हुई है|खगड़िया एवं अरवल जिला में तेज आंधी, जहानाबाद,कटिहार,सुपौल,सहरसा,सारण,भोजपुर,भागलपुर,बांका,दरभंगा,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी जिला में ओलावृष्टि हुई जबकि खगड़िया जिला में ओलावृष्टि से लगभग एक सौ से अधिक व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है जिनके ईलाज हेतु 4300/ रु.प्रति व्यक्ति के दर से भुगतान कर दिया गया है|वज्रपात से दरभंगा जिला में 2,समस्तीपुर में 2,शेखपुरा एवं भोजपुर जिला में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि दरभंगा जिला में एक  व्यक्ति की मृत्यु तेज आंधी के कारण हुई है, सभी सातों  मृतक  के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान कर दी गई है|संबंधित जिला पदाधिकारियों के द्वारा गृह क्षति का आकलन करवाया जा रहा है,फसलों को हुई नुकसान का सर्वेक्षण कृषि विभाग के द्वारा कराया जा रहा है|घायलों को अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति में ईलाज कराने हेतु एक सप्ताह के लिए 4300/रु. देने का प्रावधान है,जबकि एक सप्ताह से अधिक के लिए 12700/रु.रूपये दिया जाता है|मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की दर से अनुग्रह अनुदान का भुगतान  कर दिया गया है|गृह क्षति अनुदान अंतर्गत 4100/रूपये देय है जबकि फसल क्षति होने पर अधिकतम 2 हेक्टेयर के अंतर्गत प्रतिहेक्टेयर  13500/ रूपये देने का प्रावधान है|

2Shares