जागरूकता से ही बचाव संभव : उदय कांत मिश्रा

पटना :  बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एनडीआरएफ 9 बटालियन के समन्वय से स्थानीय सेन्ट्रल मॉल में भूकम्प सुरक्षा पर मॉक ड्रील का सफल आयोजन किया गया,|इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सदस्य डॉ.उदय कान्त मिश्रा, एनडीआरएफ 9 बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा,द्वीतीय कमान अधिकारी रवि कान्त, परियोजना पदाधिकारी डॉ. मधुबाला, बीएसडीएमए के वरीय संपादक श्रीमति मोनिषा दूबे एवं मॉल प्रबंधक अमित रंजन के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे|भूकम्प सुरक्षा पर आधारित इस मॉक ड्रील में पटना सेन्ट्रल मॉल के स्टाफ तथा मॉल में मौजूद सिविल लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया|इस मॉक ड्रील में 9 बटालियन एनडीआरएफ,पुलिस, ट्रैफिक पुलिस,एसडीआरएफ बिहार,अग्निशमन सेवा,सिविल डिफेन्स,रूबन हॉस्पीटल,एनसीसी, एनएसएस की टीमों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया|पटना सेन्ट्रल मॉल परिसर में 11.30 बजे अचानक सायरन बजने लगा जो  इस बात का सूचक था कि भूकम्प आ चुका है, तुरन्त मॉल के अलग-अलग मंजिलों में मौजूद स्टाफ तथा सिविल लोगों ने “झुको ढको” व “पकड़ों” ड्रील को अपनाया|मॉल की प्राथमिक उपचार टीम द्वारा घायलों को अस्पताल पूर्व चिकित्सा मुहैया कराकर उन्हें तुरन्त एम्बुलेंस की मदद से रूबन अस्पताल भेजा गया|इस मॉक ड्रील के दौरान 9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम अपनी व्यावसायिक निपुणता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय मंजिल तथा पांचवी मंजिल में बुरी तरह फसे पांच घायलों को रोप रेसक्यू तकनीक तथा अन्य तरीकों से सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया|इस मॉक ड्रील में आपदा प्रबंधन प्लान के तहत मॉल के लिए गठित रेस्पांस टीमें, आपातकालीन अलार्म टीम,निकासी टीम,खोज व बचाव टीम,प्राथमिक उपचार टीम,फायर फाइटिंग टीम,साइट सिक्योरिटी टीम तथा ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट टीम ने मॉल प्रबंधक के निर्देश पर कुशल समन्वय के साथ अपनी भूमिका को निभाया|इस अवसर पर डॉ.उदय कान्त मिश्रा ने उपस्थित पटना सेन्ट्रल मॉल के स्टॉफ तथा सिविल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूकम्प का अभी तक कोई पूर्वानुमान संभव नहीं हो सका है,भूकम्प से तैयारी व जागरूकता ही बचाव है|भूकम्प से कोई नहीं मरता है बल्कि कमजोर भवनों के गिरने से लोगों की जान जाती है, उन्होंने कहा कि बिहार राज्य भूकम्प आपदा के मद्देनजर संवेदनशील है| इसलिए सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है कि हमें भूकंपरोधी मकान व भवनों का निर्माण कराना चाहिए|एनडीआरएफ 9 बटालियन के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने कहा कि आज के इस मॉक ड्रील आयोजन से पहले पटना सेन्ट्रल मॉल के स्टाफ को 2 दिन का प्रशिक्षण दिया गया था,भूकम्प आने पर अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक पहलूओं तथा रेस्पांस मैकेनिज्म को बताया गया तथा इसका अभ्यास करवाया गया|उन्होंने कहा कि आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन आपदा से पूर्व की हमारी तैयारी प्रशिक्षण तथा जागरूकता निश्चित तौर पर आपदा से होनेवाले नुकसान को रोक सकता है|किसी भी प्रकार के आपदा आने पर घबड़ाये नहीं बल्कि सूझ-बूझ के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाये|भूकम्प जैसी आपदा में नुकसान न हो इसके लिए जरूरी है कि इस प्रकार के मॉक ड्रील का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए|इस मॉक ड्रील में 9 बटालियन एनडीआरएफ के उप कमांडेंट कुमार बालचन्द्र, निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, कमलेश कुमार एवं सतीश कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाया|

 

1Shares