राजधानी पटना के लोग ले सकेंगे जूम कार की सेवा : निराला

पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने राजधानी पटना के लोगों के  लिए पांच “जूम कार” सेवा की शुरुआत स्थानीय  सूचना भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया|जूम कार पटना से पूर्व कई राज्यों के शहरों में अपनी सेवा दे रहा है,इस सेवा का लाभ मोबाईल एप www.zoomcar.com के माध्यम से लिया जा सकेगा|जूम कार सेवा के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस सेवा का लाभ लोग अपनी आवश्यकतानुसार ले सकेंगे,मसलन कोई भी ब्यक्ति अपनी जानकारी देकर घंटों से लेकर अधिकतम तीन वर्ष तक इस सेवा का लाभ किराया देकर ले सकते हैं|इस सेवा की खासियत यह है कि जूम कार कंपनी ग्राहकों को स्वयं ड्राइव पर यह सेवा उपलब्ध करा रही है,जिससे लोगों को इस सेवा के दौरान स्वयं का कार ड्राइव करने का गौरव प्राप्त होगा,साथ ही इस सेवा के उपयोग से ट्राफिक पर दवाब कम होने के साथ ही लोगों को अपनी गाड़ी खरीदने के वनिस्पत कम खर्च करने होंगे|कंपनी ने अलग -अलग मॉडल के गाड़ियों लिए अलग मासिक किराया तय कर रखा है-टाटा हेक्सा 32,999, टाटा टियागो 13,099,मारुती स्विप्ट 18,999,बलेनो 19,999,ब्रेजा 22,999,हुंडई क्रेटा 27,999 एवं स्कार्पियो 31 हजार 999 रु.मासिक पर उपलब्ध होगा|इस अवसर पर राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी,संयुक्त सचिव अनंत नारायण चौधरी सहित परिवहन विभाग एवं जूम कार कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे|

2Shares