352वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

पटना : गुरु गोविंद सिंहजी महाराज के 352वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंगन घाट स्थित टेंट सिटी का निरीक्षण किया,निरीक्षण क्रम में मुख्यमंत्री ने भूमि को समतल करने को कहा जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो|साफ-सफाई,शौचालय,एम्बुलेंस की व्यवस्था,वेंटिलेशन का प्रबंध,मच्छरों से बचाव के लिए नेट का प्रयोग एवं रौशनी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया|कंगन घाट टेंट सिटी निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा के गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया,गेस्ट हाउस की तरफ से आने वाले रास्ते को भी ठीक करने का निर्देश दिया|निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने तख्त श्रीहरिमंदिर साहब गुरुद्वारा में मत्था टेका,इस मौके पर प्रबंधन कमिटी ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया|इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार,पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू,मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह,मुख्य सचिव दीपक कुमार,प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव पर्यटन रवि मनुभाई परमार,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,सचिव मनीष कुमार वर्मा,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,डीआईजी राजेश कुमार,सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की निदेशक सुश्री इनायत खान,जिलाधिकारी पटना,सारण,वैशाली,पटना नगर निगम आयुक्त अनुपम कुमार सुमन,पटना की वरीय पुलिस अधीक्षक,सारण पुलिस अधीक्षक सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे|पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंहजी महाराज की यह जन्मभूमि है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है, जब 350वां प्रकाश पर्व का आयोजन हुआ था,तब राज्य सरकार और पटना साहिब सहित पूरे बिहार के लोगों ने श्रद्धालुओं की हर तरह से सहायता की|उन्होंने कहा कि 350वें प्रकाश पर्व में लाखों की संख्या में पूरे देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर से सिख समाज के लोग यहां पधारे थे, उसके बाद वर्ष 2017 में 351वें प्रकाश पर्व को शुकराना समारोह के रूप में मनाया गया|उन्होंने कहा कि इस साल 352वां प्रकाश पर्व है इसमें भी जिस प्रकार से यहां गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं के आने की संख्या बढ़ रही है,ऐसी स्थिति में हम सभी का यह दायित्व है कि सरकार के साथ ही सभी लोग साथ मिलकर सहयोग करें|मुख्यमंत्री ने कहा कि 350वें प्रकाश पर्व के दौरान आने-जाने का रास्ता,जर्जर तार सहित सभी अन्य चीजों को राज्य सरकार द्वारा ठीक कराया गया था|उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज का भी 550वां वार्षिकोत्सव होने वाला है,उस उत्सव के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी का भी निर्णय ले लिया है| राजगीर में गुरु नानक देव जी महाराज आये थे,राजगीर में सभी कुंड का पानी गर्म है लेकिन जहां गुरु नानक देव जी रुके थे, उस कुंड का पानी शीतल है इसलिए उस कुंड को भी ठीक कराया गया है|इसके अलावा वहां पर 11 जनवरी से एक गुरुद्वारा के निर्माण का काम प्रारंभ होने वाला है हम उसमें भी जायेंगे|

2Shares