मेसर्स हरिलाल भेंचर में अनियमितता पाई गई : तितरमारे

पटना : कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने धनतेरस,दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में बिकनेवाले मिठाई, ज्वेलरी, वितरक पम्प गैस एजेन्सी एवं अन्य प्रतिष्ठानों के वजन की शु़द्धता जांच करने हेतु संयुक्त नियंत्रक,उप नियंत्रक,सहायक नियंत्रक एवं निरीक्षक, मापतौल को प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करने का निदेश देते हुए राज्य मुख्यालय स्तर पर एक कंट्रोल रूम का गठन किया  है|कृषि निदेशक के निदेश पर पदाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण छापेमारी के क्रम में पूरे राज्य में कुल 460 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिन प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाई गई, उनमें से पटना जिला से 16, भोजपुर से 12, रोहतास से 52, नालंदा से 21, मुजफ्फरपुर से 6,पूर्वी चम्पारण से 4,भागलपुर से 58,बेगूसराय से 11, गया से 32, औरंगाबाद से 34,छपरा से 4, मधुबनी से 7, पूर्णिया से 11, सहरसा से 18 एवं मधेपुरा जिला के 15 प्रतिष्ठान शामिल हैं|पदाधिकारियों द्वारा कुल 460 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 301 प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाई गई जिनमें   37के विरूद्ध  केस दर्ज किया गया है तथा 21 के विरूद्ध जप्ती तथा 280 के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है|जिस दुकान या प्रतिष्ठान में अनियमितता पाई गई है उनमें मेसर्स हरि लाल भेंचर प्रा.लि.एसकेपुरी,मेसर्स स्वीट्स होम अंलकार पैलेस बोंरिग रोड,मेसर्स बंगाल स्वीट्स बेलीरोड दानापुर,मेसर्स मैरोदान खतरी पकौड़ी वाला माणिकचंद रोड फारबिसगंज,मेसर्स आनंदकुंभ माणिकचंद रोड फारबिसगंज,मेसर्स रोस्टर कैफे नायक कम्पलेक्स मधुुबनी,राजाराम पनीर वाला भीखनपुर भागलपुर,मेसर्स बाबा स्वीट्स स्टेशन रोड भागलपुर के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है| किराना दुकान लकी स्टोर भीखनपुर भागलपुर,बबलू कुमार भीखनपुर चौक,विभा देवी भीखनपुर चौक,मेसर्स सुरेश किराना स्टोर जगदीशपुर भागलपुर के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है|सब्जी दुकान सुधीर मंडल भीखनपुर भागलपुर, शंकर मंडल भीखनपुर,दयानंद दास भीखनपुर,बालेश्वर मंडल भीखनपुर,नीरज सिंह भीखनपुर, भागलपुर के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है| वितरक पम्प में मेसर्स फ्यूल मार्ट पम्प,सिस्ता बैजानी, भागलपुर,गैस एजेन्सी में केसी इण्डेन सेवा जगदीशपुर, भागलपुर के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है| तौल-सेतु में मेसर्स श्री जय मां धर्मकांटा ओवरा, औरंगाबाद के विरूद्ध केस दर्ज किया गया| मेसर्स सूरजमल श्याम सुन्दर लोहपट्टी, भागलपुर,मेसर्स पीके ट्रेडर्स भागलपुर,मेसर्स अग्रवाल ट्रेडर्स लोहपट्टी, मेसर्स खेतान ट्रेडर्स लोहपट्टी,मेसर्स आशीष स्टोर्स लोहपट्टी,जय भारत इण्डस्ट्रीज गोराडीह, मेसर्स गौरी शंकर स्टोर्स जगदीशपुर भागलपुर, मेसर्स पीएन भंडार, एमआईजी कंकड़बाग पटना के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है|छापेमारी अभियान का यह शिलसिला आगे भी जारी रहेगा|कृषि निदेशक आदेश तितरमारे  ने माप-तौल से जुड़े सभी पदाधिकारी,निरीक्षकों से आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इसकी समीक्षा की तथा पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया कि वे छापामारी जारी रखेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर सभी पदाधिकारी संबंधित जिलाधिकारी से सहयोग लेंगे|

2Shares