पूर्णिया विश्वविद्यालय के ‘लोगो’ का लोकार्पण

पटना : महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने राजभवन सभागार में नव स्थापित पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाईट एवं ‘लोगो’ का लोकार्पण किया|इस अवसर पर राज्यपाल श्री टंडन ने नवस्थापित पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं समस्त विश्वविद्यालय-परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया विश्वविद्यालय बिहार के सीमांचल में उच्च शिक्षा के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा| राज्यपाल ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रतीक (‘लेागो’) में उद्धृत सूक्ति ‘‘ऋते ज्ञानान्न मुक्तिः’’अत्यन्त प्रेरणादायी है, इसका संदेश है कि ज्ञान के बिना मुक्ति संभव नहीं| राज्यपाल ने कहा कि यह प्रतीक चिह्न शिक्षा के व्यापक उद्देश्य और आंचलिक संस्कृति व संस्कारों को भी प्रतीकित करनेवाला है| प्रतीक चिह्न में व्यवहृत ‘पुरैनी का पत्ता’ तथा ‘मछली’ का सांस्कृतिक, सामाजिक एवं प्राकृतिक महत्त्व है, साहित्य में भी ‘मछली’ ‘जिजीविषा’ का प्रतीक मानी गई है|राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का वेबसाईट उपयोगी, ज्ञानवर्द्धक तथा तकनीकी तौर पर अत्यंत विकसित है|राज्यपाल ने ‘वेबसाईट’ एवं ‘लोगो’ के ‘लाॅचिंग’ के अवसर पर कुलपति सहित समस्त विश्वविद्यालय-परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी|कार्यक्रम में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव, विवेक कुमार सिंह, अपर सचिव विजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) पी.सी.चौधरी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल प्रमोद कुमार सहित राज्यपाल सचिवालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे|

2Shares

34 Comments on “पूर्णिया विश्वविद्यालय के ‘लोगो’ का लोकार्पण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *