आपदा प्रबंधन द्वारा डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क की तैयारी

पटना : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा  बीएसडीआरएन पर एक काउंसुलेटिव मीटिंग का अयोजन प्राधिकरण सभागार में आयोजित किया गया|कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी द्वारा किया गया, उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं उनके प्रति तैयारियों को संस्थागत रूप देकर अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अग्रसर है| इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का एक ऑनलाइन  डाटाबेस बिहार स्टेट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क द्वारा तैयार किया जा रहा है| बीएसडीआरएन की ऑनलाइन इनभेंटोरी प्राधिकरण की वेबसाइट पर होस्ट की जायेगी, इसमें कोई भी संस्था, संगठन, विभाग या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जो बाढ़, सुखाड़, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, भूकम्प आदि आपदाओं के समय त्वरित कार्रवाई के लिए प्रयोग में लाए जायेंगे को डेटा बेस में अंकित कर सकता है|जिला प्रशासन या कोई अन्य सरकारी संगठन हो अथवा कोई व्यक्ति विशेष हो इसे वेब पोर्टल से खोज कर प्राप्त कर सकता है| संगठन,संस्था या व्यक्ति अपने पास  उपलब्ध संसाधन जैसे उपकरण सामग्री को किस किमत पर देगा वो भी अंकित कर सकता है|प्राधिकरण के सदस्य पी. एन.राय ने कहा कि बीएसडीआरएन की स्थापना का उद्देश्य एक ऐसा राज्य स्तरीय डाटाबेस तैयार करना है जो किसी आकस्मिकता या आपदा प्रबंधन के समय विभिन्न हितभागियों एवं प्रशासन को उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्रदान करेगा| यह जानकारी सभी आपदा प्रबंधकों को विभिन्न स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी|तकनीकी सहायक मनोज कुमार ने वेेबसाइट पर प्रस्तुति देकर बताया कि इस पर कोई भी अपनी या संसाधनों की जानकारी अपलोड कर सकेगा, इसकी निगरानी एवं प्रबंधन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा|इस अवसर पर प्राधिकरण के सदस्य यूके मिश्र, ए.डी.जी. सीविल डिफेंस, ए के अंबेडकर, एयरपोर्ट प्राधिकार के निदेशक, आर. एस.लाहौरिया, वरीय सलाहकार, सतेन्द्र तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *