रक्षाबंधन नारी सम्‍मान के रूप में मनायेगी पार्टी : प्रेमचंद

पटना :  जन अधिकार पार्टी (लो) रक्षाबंधन के त्‍योहार को नारी सम्‍मान सुरक्षा संकल्‍प पर्व के रूप में मनायेगी,इसकी जानकारी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी| उन्‍होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से महिलाओं पर हमला बढ़ा है, वह‍ दुर्भाग्‍यपूर्ण है,जन अधिकार पार्टी (लो) प्रदेश के महिलाओं की सुरक्षा के लिए चिंतत है|इस बार पार्टी मुजफ्फरपुर-पटना में हुई घटना को लेकर संपूर्ण बिहार में रक्षाबंधन को नारी सम्‍मान सुरक्षा संकल्‍प पर्व के रूप में मानाने का निर्णय लिया है| 26 अगस्‍त को पटना में पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव भी शामिल होंगे और महिलओं से राखी बंधवा कर उनकी रक्षा का संकल्‍प लेंगे,इसमें पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे|प्रेमचंद सिंह ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा 26 सिंतबर से प्रस्‍तावित ‘नारी बचाओ, दुष्‍कर्मी भगाओ पदयात्रा’ की तारीख बदल दी है, यह पदयात्रा 26 अगस्‍त की जगह अब  6 सितंबर से पूर्व निर्धारित स्‍थल बासोपट्टी, मधुबनी से शुरू होगी और पटना में शहीद स्‍मारक पर समाप्‍त होगी, इस पदयात्रा में खुद सांसद पप्‍पू यादव शामिल होंगे|

0Shares

39 Comments on “रक्षाबंधन नारी सम्‍मान के रूप में मनायेगी पार्टी : प्रेमचंद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *