एसएसबी का उद्देश्य सुरक्षा और भाईचारा कायम करना है : एकेसी सिंह

मुझफ्फरपुर : शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जो की पारा मिलिट्री फोर्स है,जो भारत  नेपाल और भारत भूटान सीमा पर वर्ष 2001 से सरहद की रक्षा करते आ रहे हैं| एसएसबी का  गठन 1962 के भारत पर चीन के आक्रमण के पश्चात वर्ष 1963  में किया गया,एसएसबी का चार बटालियन 18,20,48 और 51 है जो अलग-अलग स्थानों यथा राजनगर, जयनगर,सीतामढ़ी एक और दो सेक्टर में तैनात है| मुजफ्फरपुर से दो जिलों मधुबनी और सीतामढ़ी को कंट्रोल किया जाता है,इन दोनों जिला में एसएसबी के जवान दिन और रात सीमा की सुरक्षा निरंतर करते आ रहे हैं| इस बात की  जानकारी 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  झंडोतोलन के पश्चात मुझफ्फरपुर एसएसबी के डीआईजी (DIG) एकेसी सिंह ने पत्रकारों को दिया|श्री सिंह ने कहा की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल और भारत सीमा पर तैनात नेपाली सैनिकों को मिठाई खिलाई और बधाई दी| एसएसबी जवानों द्वारा किये जा रहे कार्यों से सीमावर्ती इलाके के निवासी काफी खुश नजर आते हैं क्योंकि इनके द्वारा समय-समय पर समाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता रहता है, जिसमें एसएसबी जवानों द्वारा समय-समय पर रक्तदान के माध्यम से लोगों को उपकृत किया जाता है|विगत एक वर्ष में सीमा पर चौकसी की वजह से लगभग 37 करोड़ रूपये  की बरामदगी तस्करों से हुई है,इसके अलावे नारकोटिक्स मामले में एसएसबी ने 3,500 तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही 340 से अधिक भारत और  नेपाल के बच्चों को मानव तस्करों से मुक्त कराया है|स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसबी जवानों द्वारा सेक्टर हेडक्वार्टर से मुझफ्फरपुर शहर तक मोटरसाईकिल रैली निकाली गई|आईजी (DIG) श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ ही सीमावर्ती ईलाकों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसएसबी का उद्देश्य सीमावर्ती छेत्रों में सुरक्षा और भाईचारा को कायम करना है|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *