डिशूम आईबीएफए 2018 क्‍वालालांपुर में संपन्न

फिल्म : लंदन में सफल आयोजन के बाद इस साल डिशूम  (आईबीएफए 2018) का भव्‍य आयोजन मलेशिया की राजधानी क्‍वालालांपुर में संपन्न हो गया| इस दौरान भोजपुरी के साथ-साथ बॉलीवुड स्‍टार ने अपने पावर पैक परफॉर्मेंस से इस अवार्ड शो में चार चांद लगा दिया| इस अवार्ड शो में देश की आजादी के 72वें वर्षगांठ का जश्‍न भी देखने को मिला, खासकर लोकगायक,अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी और जुबली स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का देशभक्ति से सराबोर परफार्मेंस अवार्ड शो का मुख्‍य आकर्षण रहा| आईबीएफए 2018 का प्रसारण ढिशुम चैनल पर 15 अगस्‍त की शाम को 8 बजे किया जायेगा, इस संबंध में चैनल के सीईओ पार्था डे ने बताया कि डिशुम अपने भोजपुरी दर्शकों के लिए इस साल भोजपुरी माटी की खुशबू से सराबोर कई ऐसे कार्यक्रम लेकर आ रहा है, जो भोजपुरी दर्शकों को नया एक्‍सपीरियंस देगा| चैनल की डायरेक्‍टर अपर्णा शाह ने बताया कि 15 अगस्‍त को आईबीएफए 2018 के साथ शुरू हो रहा डिशुम का ये जश्‍न, नये शोज के साथ छठ पूजा तक जारी रहेगा|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *