चौकीदारों को वर्दी भत्ता पांच हजार मिलेगी, मंत्रिपरिषद के निर्णय

पटना : बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने 25 एजेंडों पर मुहर लगाई| गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अन्तर्गत बिहार चैकीदार संवर्ग के कर्मियों के वर्दी भत्ता में वृद्धि कर उसे पांच  हजार रूपये प्रति वर्ष किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई|परिवहन विभाग के तहत बिहार मोटरवाहन करारोपण अधिनियम, 1994-सहपठित -बिहार वित्त अधिनियम, 2011, 2013, 2014 एवं 2015 की विभिन्न धाराओं और उनके अन्तर्गत निर्मित अनुसूचियों में संशोधन तथा  करारोपण की स्वीकृति प्रदान की गई|सामान्य प्रशासन विभाग के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य योजना मद के अन्तर्गत अतिथिगृह पटना के एनेक्सी भवन, स्टाफ क्वार्टर एवं डोरमेट्री  के निर्माण कार्य हेतु कुल तीस करोड़ पचास लाख रूपये के तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई| संसदीय कार्य विभाग के तहत षोडश बिहार विधान सभा के दशम्-सत्र तथा बिहार विधान परिषद् के 189वें सत्र के सत्रावसान संलेख पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति प्रदान की गई|उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड एवं बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अन्तर्गत निबंधित औकाफ के सम्पत्ति के विकास से संबंधित राज्य सम्पोषित ‘बिहार राज्य वक्फ विकास योजना’ एवं संबंधित मार्ग-निर्देशिका की स्वीकृति प्रदान की गई| विधि विभाग के तहत बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के लिए पटना उच्च न्यायालय में कार्यरत न्यायमूर्ति डा. रवि रंजन को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने की स्वीकृति तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (संशोधन) नियमावली 2018 की स्वीकृति प्रदान की गई|

0Shares

39 Comments on “चौकीदारों को वर्दी भत्ता पांच हजार मिलेगी, मंत्रिपरिषद के निर्णय”

  1. Jestem pod wrażeniem Twojej przenikliwości wiedzy i krytyka umiejętność złożoną temat dostępną Nadmierną pracę|To nagraj to klejnot Więc zadowolony znalazłem to|Ty ojciec olśniewające pojemność do ustawiania atrakcyjna treść|To pismo na najwyższym poziomie zdobyłeś unfamiliar obserwującego|Twój enter był zarówno wnikliwy, jak i uroczo napisany|Jestem zdumiony przeszłość jak wiele dobrze wykształcony z tego posta|wykonujesz znaczną pracę To dispatch jest pozostań o tym} {pożyczki online|pożyczki|pożyczki pozabankowe|http://pozyczkaland.pl/|pozyczkaland.pl/|pożyczka online|pożyczka|pożyczka pozabankowa}!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *