पटना महानगर राजद ने जलजमाव को लेकर दिया धरना

पटना :  पटना महानगर राजद अध्यक्ष महताब आलम के नेतृत्व में दक्षिणी पटना में भारी जलजमाव एवं स्थानीय अशोक नगर जीरो प्वाइंट सम्प के नजदीक सम्प के निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा की गई गड़वड़ी की जांच की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया|धरना को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि दक्षिणी पटना में भारी जलजमाव के लिए राज्य सरकार एवं इसकी एजेंसियां जिम्मेवार है| श्री पूर्वे ने पटना नगर निगम के कई   वार्डों से जल निकासी के लिए अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर बन रहीं सम्प के निर्माण में की गई गड़बड़ी की जांच कराने तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है|श्री पूर्वे ने कहा कि इस इलाके का प्रतिनिधित्व लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी करती आयी है, खासकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कई वर्षो तक इस क्षेत्र से विधायक रहे हैं लेकिन इन लोगों ने यहां की जनता को ठगने का काम किया है|पूर्वे ने कहा कि जनता के मुसीबत में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव एवं पूरा राजद परिवार उनके साथ है और उनके इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगा|श्री पूर्वे ने कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री को पत्र लिख्कार इसकी जांच एक सप्ताह के भीतर कराने की मांग रखुंगा, अगर एक सप्ताह के अन्दर  जांच करके दोषियों को सजा नहीं दी गई तो स्वयं पटना महानगर के साथियों के साथ अनशन पर बैठूंगा| धरना कार्यक्रम में शामिल होने वालों में राजद नेता कृष्णा ठाकुर, डाॅ. आशीष कुमार सिन्हा, कांग्रेस के वार्ड पार्षद संजीत कुमार बब्लू , मुन्ना यादव, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव,  परमानंद यादव, शकलदेव यादव, दिनेश पासवान, ओम प्रकाश चौटाला, पृथ्वी राज चौहान, मिन्कु यादव, नौशाद अख्तर,अभय गोस्वामी, लाडले खान, श्रीमति गीता देवी, रौशन यादव, निर्भय अम्बेडकर, सतीश चन्द्रवंशी युवा राजद जिला अध्यक्ष गुलाम रब्बानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *