सदन नियम और नियमावली से चलेगा : श्रवण कुमार

पटना : बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल राजद द्वारा सदन के अंदर किये गए ब्यवहार को लेकर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार विधानसभा स्थित अपने कक्ष  में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सदन नियम और नियमावली से चलेगा| श्री कुमार आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष द्वारा कार्य स्थगन को लेकर वेल में आकर विधानसभा अध्यक्ष और सरकार द्वारा बार-बार अनुरोध को नहीं मानने को लेकर कहा की यह संसदीय परंपरा और लोकतंत्र के अनुरूप आचरण नहीं है|इस तरह का आचरण वही करते हैं जिन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और अपनी बात को मनवाने के लिए हठधर्मिता का परिचय देते हैं, लोकतंत्र में विश्वास करने वाले कभी भी इस तरह का आचरण नहीं कर सकते हैं| संसदीय मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुझफ्फरपुर जिले में स्वयंसेवी संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति में रह रही बेसहारा बालिकाओं के साथ घटित घटनाओं का जितनी निंदा की जाय कम है| विपक्ष द्वारा इस घटना को लेकर सदन के अंदर हो हंगामा करना स्वस्थ लोकतंत्र के विरुद्ध है,सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है इसके बावजूद विपक्ष द्वारा सदन के वेल में आकर टेबल को पलटने का प्रयास करना संसदीय परंपरा के अनुरूप नहीं है, विपक्ष को अपने तर्क और वक्तब्य के माधयम से सरकार का प्रतिकार करना चाहिये| विपक्ष द्वारा किसी गंभीर मामला को उठाने के लिए उसकी गंभीरता को बनाये रखना चाहिए,हंगामा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है|विरोधी दल के पास इस घटना को लेकर अगर कोई प्रमाण है तो तत्काल उसे सरकार के सामने लाना चाहिए| सरकार किसी भी कमी को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है, साथ ही किसी भी घटना को बर्दास्त नहीं करेगी| जो कोई भी कानून तोड़ने का  प्रयास करेगा या तोड़ेगा सरकार उसके खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई करेगी, चाहे इस तरह के आचरण करनेवाले ब्यक्ति कितना भी ताकतवर और प्रभावशाली क्यों न हो| मुजफ्फरपुर  घटना में जो भी संलिप्त होंगे सरकार उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई करेगी |

0Shares

32 Comments on “सदन नियम और नियमावली से चलेगा : श्रवण कुमार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *