वाॅलमार्ट से खुदरा ब्यापारियों की दुकानें बंद हो जाएगी : वर्मा

पटना : कन्फेडरेशन ऑफ आल इन्डिया ट्रेडर्स के बिहार प्रभारी सह पटना जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा फ्लिपकार्ट के माध्यम से वाॅलमार्ट को भारतीय बाजार के लिए लाइसेंस देने के विरोध में स्थानीय कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया गया| प्रदर्शन के पश्चात कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बिहार इकाई के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपा गया| श्री वर्मा ने कहा अगर सरकार वाॅलमार्ट को भारतीय बाजार मे आने की इजाजत देती है तो देश के खुदरा व्यापारियों की दुकानें बंद हो जाएगी|23,24 एवं 25 जुलाई को देश के सभी ट्रेड के व्यवसायी दिल्ली मे एकजुट हो कर देशव्यापी बैठक करेंगे जिसके मुख्य अतिथि रेल मंत्री पीयूष गोयल होगें,इस कार्यक्रम मे बिहार से सैकड़ों की तादाद मे व्यापारी दिल्ली पहुंचेंगे|श्री वर्मा ने कहा कि भारत में चोर दरवाजे से वालमार्ट व फ्लीपकार्ट को खुदरा व्यापार में प्रवेश कराकर केन्द्र सरकार देश के करोड़ों व्यापारियों के पेट में खंजर भोक रही है| इस शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन मे रमेश गांधी, मुकेश जैन, अजय भगत, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, अनूप कृष्ण, एडवोकेट रंजीत कुमार एवं  मंटू  शामिल थे|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *