सरकार लोकतंत्र विरोधी कार्य कर रही है : अरुण यादव

पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का मीडिया के प्रति नाराजगी सही है,नीतीश सरकार ने बिहार में अखबारों पर अघोषित आपातकाल लगा रखा है|मुख्यमंत्री की मर्जी के बिना विपक्ष की कोई खबर नहीं छपती है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है,लोकतंत्र का मीडिया चौथा स्तंभ है, मीडिया पर सबों का समान अधिकार है|लोकतंत्र में विपक्ष जनता की आवाज होती है, जनता के मुद्दों को सरकार के सामने सदन के माध्यम सेे रखना विपक्ष का दायित्व है|भाजपा जदयू के प्रवक्ताओं के उस बयान को भी अखबारों में प्रमुखता से जगह मिलती है जिस खबर का पाठक के नजर में कोई महत्व नहीं है, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का बयान जनहित में होता है|सरकार अखबार मालिकों को विज्ञापन का भय दिखाकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए लोकतंत्र विरोधी काम कर रही है|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *