राहुल स्वार्थ की राजनीति न करे : रविशंकर प्रसाद

नईदिल्ली/एजेंसी : केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठी अफवाहें फैला रहे हैं| श्री प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी हाल ही में यह कहकर देश को भ्रमित करने की कोशिश की है कि मोदी सरकार अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम को समाप्त करने जा रही है,उन्होंने कहा राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, वह झूठी अफवाह न फैलायें|उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के निरंतर उत्थान में लगी है और उनके कल्याण से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों को प्रभावी तथा मजबूत बना रही है|केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति का विषय बेहद संवेदनशील है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए|एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री गांधी इस समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए उपवास पर भले ही बैठें लेकिन आग में घी डालने का काम न करें| उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी जिस पद पर हैं उस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू, डा राजेन्द्र प्रसाद, इंदिरा गांधी और उनके पिता तथा पूर्व प्रघानमंत्री राजीव गांधी जैसी हस्ती रह चुके हैं,वह इस बात को ध्यान में रखें| अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण समाप्त किये जाने की अटकलबाजियों पर उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोगों को आरक्षण इस देश की विरासत है और इन लोगों के साथ सैकड़ों वर्षों तक किये गये व्यवहार के कारण उन्हें यह आरक्षण दिया गया है|उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण को न तो समाप्त किया जायेगा और न ही इसके प्रावधानों के साथ कोई समझौता किया जायेगा|

0Shares

35 Comments on “राहुल स्वार्थ की राजनीति न करे : रविशंकर प्रसाद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *