पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करेगी सरकार : खुर्शीद

पटना : राज्य सरकार दूर-दराज इलाकों से पशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा  की शुरुआत करेगी,पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रभारी मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि, सरकार ने राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पशुओं को इलाज के उद्देश्य से अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है| उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 एंबुलेट्री वैन खरीदने के प्रस्ताव पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है |श्री अहमद ने कहा कि राज्य सरकार एक हजार, पांच हजार और 10 हजार की क्षमता वाले लेयर पॉल्ट्री फॉर्म स्थापित करने पर अनुदान देगी और उनके बीच जीविका के माध्यम से चूजे का वितरण किया जाएगा, 2000 मुर्गों की क्षमता वाले ब्रायलर पॉल्ट्री फॉर्म स्थापित करने पर भी अनुदान दिया जाएगा| श्री खुर्शीद ने कहा कि पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा,वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 508.61 लाख पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए  विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा|

0Shares

36 Comments on “पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करेगी सरकार : खुर्शीद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *