राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं : पप्पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि प्रदेश में अपराधी बेकाबू हो गया है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है|  पटना में पत्रकारों से चर्चा  के दौरान उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कोई भी आदमी सुरक्षित नहीं है, आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे है,पिछेल दिनों दीघा में एक व्यवसायी बच्‍चन राय की हत्‍या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी, सांसद ने उनके परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्‍यक्‍त की| सांसद ने पीडि़त‍ परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया, श्री यादव ने कहा कि राज्‍य में हत्‍या, लूट और बलात्‍कार की घटनाएं निर्बाध गति से जारी हैं, इसपर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है| उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए ब्रांडिंग अभियान में जुटे हुए हैं, जबकि प्रशासनिक महकमा लापरवाह और निष्क्रिय बना हुआ है, इसका खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *