राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

पटना : बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई, राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बिहार विधानसभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि राज्यसभा की छह सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है | श्री राय ने बताया कि उम्मीदवार 12 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, नामांकन विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा| नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी, उम्मीदवार अपना नामांकन 15 मार्च तक वापस ले सकेंगे| उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मतदान 23 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कराया जायेगा और मतों की गिनती उसी दिन पांच बजे होगी, चुनाव प्रक्रिया 26 मार्च तक पूरी की जानी है| गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वशिष्ठ नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद, अनिल सहनी और अली अनवर तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धर्मेंद्र प्रधान और रविशंकर प्रसाद का कार्यकाल इस वर्ष 02 अप्रैल को पूरा हो रहा है जिसके कारण चुनाव कराया जा रहा|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *