सनकी दारोगा में रवि किशन दारोगा नजर आयेंगे |

पटना ; हिंदी फिल्‍मों के बाद एक बार फिर भोजपुरी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर टाइगर की वापसी हो रही है| बात कर रहे हैं डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘सनकी दारोगा’ की जिसमें रवि किशन दारोगा के किरदार में नजर आयेंगे|फिल्‍म के अंदर खाकी में रवि किशन का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा जो अब तक किसी ने नहीं देखा|रवि किशन इस फिल्‍म में हॉटकेक अंजना सिंह के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे|रवि किशन की पहचान इंडस्‍ट्री में एक ऐसे कलाकार के रूप में होती है जो अपने किरदार में घुस कर उसे जीवंत बना देते हैं|बता दें कि फिल्‍म के पोस्‍टर को सोशल मीडिया में रवि किशन के फैंस ने हाथों – हाथ लिया है|‘सनकी दरोगा’ के जरिए भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में एक और नई परंपरा की शुरूआत है कि फिल्‍म के मुहूर्त के साथ – साथ एक टीजर भी जारी कर दिया गया है|‘सनकी दरोगा’ सैफ किदवई की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्‍म हैं,इससे पहले उन्‍होंने एड वर्ल्‍ड में काफी नाम कमाया है| ‘सनकी दरोगा’ का निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा, रितेश कुडेचा और प्रेम गोरा गांधी द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया और तेजल शाह |सनकी दरोगा में मेगा स्टार रवि किशन के साथ हॉट केक अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है |

0Shares

33 Comments on “सनकी दारोगा में रवि किशन दारोगा नजर आयेंगे |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *