पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सर पर उठा कर पहुंचाया राशन |

पटना ; जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव एक बार फिर बाढ़ राहत के दौरान चर्चा में आये गए, सांसद ने बाढ़ पीडि़तों के लिए आयी राशन से भरे बोरे को खुद अपने सिर पर रखकर लोगों के बीच पहुचाया| इसके बाद पप्‍पू यादव की तस्वीरें वायरल हो गई वो सिर पर बोरा उठाए हुए हैं उनके आस-पास लोगों का हुजूम जमा है| यह तस्वीर उदाकिसुनगंज में बाढ़ पीड़ितों की मदद के दौरान की है |इस दौरान सांसद ने एक बार फिर केंद्र व राज्‍य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में आयी बाढ़ को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और प्रभावित इलाकों के किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायें|इसके साथ ही उनके पुनर्वास के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की जाये, उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के 20 से अधिक जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं|लाखों लोग बेघर हो गये लेकिन राज्‍य सरकार की ओर से राहत व पुनर्वास के बेहतर इंतजाम नहीं किये गए |कभी वो अपनी बुलेट से बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने निकल पड़ते हैं,तो कभी बाढ़ पीड़ितों के बीच खुद खाना बनाते दिख जाते हैं।

0Shares

34 Comments on “पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सर पर उठा कर पहुंचाया राशन |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *