राज्यपाल कोविंद ने बिहार का पक्ष प्रस्तुत किया |

ramnath kowind,10.02.16 नईदिल्ली ; राष्ट्रपति भवन में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में बिहार के महामहिम राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने विभिन्न बिन्दुओं पर  बिहार का पक्ष रखा|ज्ञात हो की इस दो दिवसीय सम्मेलन ९ से १० फरवरी २०१६ में महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी,उपराष्ट्रपति मो0 हामिद अंसारी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल एवं लेफ्टिनेंट गवर्नर शामिल हुए|सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने सम्मेलन के पूर्व निर्धारित मुख्य छः मुददों पर अपने विचार रखे|श्री कोविंद  ने स्वच्छ भारत अभियान, स्मार्ट सिटी योजना,२०२२ तक सबको घर,युवाओं के लिए रोजगार सृजन, (कौशल उन्नयन के विशेष संदर्भ में),मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार के अवसर बढ़ाने, आतंकवाद एवं उग्रवादी गतिविधियों के सन्दर्भ में आन्तरिक एवं बाह्य सुरक्षा तथा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार जैसे प्रमुख मुद्दों पर बिहार का पक्ष रखा|उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बिहार में आतंकवाद एवं उग्रवाद के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी तथा ‘स्वच्छ भारत अभियान,२०२२ तक सबके लिए घर,एवं स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं के सन्दर्भ में बिहार की तैयारियों के बारे में अवगत कराया|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *