प्रधानमंत्री ने ग्रामीण विकास फेलो के साथ बातचीत की |

नईदिल्ली ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलो (पीएमआरडीएफ) योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे २३० से ज्यादा  युवाओं के साथ बातचीत की|इस दौरान ११ युवा प्रतिभागियों ने सुदूर ग्रामीणजनजातीय और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्‍न विषयों पर किए जा रहे अपने कार्यों का संक्षिप्‍त विवरण पेश किया|इनमें महिला सशक्तिकरणमातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभालशिक्षापोषणआजीविकास्‍वच्‍छ भारतएक भारतश्रेष्ठ भारतशासन (गवर्नेंस) में लोगों की भागीदारी जैसे विषय (थीम) शामिल हैं| प्रधानमंत्री के साथ एक परिचर्चा सत्र के दौरान अनेक प्रतिभागियों ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विकास,ग्रामीण शिक्षाजनजातीय विकासजैविक खेती और दिव्यांगों के कल्‍याण जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए|प्रधानमंत्री ने इस दौरान उस पत्र का स्मरण किया जिसे उन्‍होंने सभी फेलो को लिख कर ‘नरेंद्र मोदी एपपर उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी |उन्होंने फेलो की ओर से बड़ी संख्या में प्राप्त  प्रतिक्रियाओं की सराहना की और विशेष कर इस बात पर बल दिया कि इन प्रतिक्रियाओं में एक भी शिकायत शामिल नहीं थी|प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दी गई प्रस्तुतियों के साथ-साथ उन्‍हें प्राप्त प्रतिक्रियाओं से जनता की भागीदारी’ एक साझा थीम के रूप में उभर कर सामने आई है|उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि यह बदलाव लाने के प्रयासों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू हो सकता है|श्री मोदी ने अपने समकक्ष लोगों एवं परिवार के दबावों के बावजूद देश के ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्रों में समर्पण और लगन के साथ काम करने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की|प्रधानमंत्री ने एमपीआरडीएफ’ पहल को और ज्यादा बेहतर करने के लिए विशिष्ट टिप्पणियां एवं सुझाव आमंत्रित किए हैं |इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्क्रिप्टिंग चेंज’ नामक एक पुस्‍तक का विमोचन किया जिसमें देशभर में पीएमआरडी’ फेलो द्वारा किए जा रहे कार्यों के सार को दर्शाया गया है|इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री  चौधरी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे| 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *