पर्यावरण मंत्रालय ने चीनी उद्योग के लिए कड़े मानक बनाए |

sugar factory 2,25.01.16 नईदिल्ली ; केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में चलने वाले चीनी उद्योगों के लिए कड़े पर्यावरण मानकों को अधिसूचित किया है इन मानकों का प्रमुख उद्देश्य पानी के प्रदूषण को कम से कम करना है| पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने १४ जनवरी २०१६ को गजट में इन मानकों को अधिसूचित किया है|गंदे पानी संबंधी मानकों को और कड़ा करते हुए पहले इसकी सीमा “४०० लीटर प्रतिटन गन्ने की पेराई” थी जिसे अब “२०० लीटर प्रतिटन गन्ने की पेराई” कर दी गई है|इससे अब पानी की खपत कम होगी उत्सर्जित होने वाले पानी के उपचार की सीमा को प्रतिटन गन्ने की पेराई के मद्देनजर १०० लीटर तक सीमित कर दिया गया है|प्रतिटन गन्ने की पेराई के सम्बंध में स्प्रे-पॉण्ड ओवरफ्लो या कूलिंग टॉवर ब्लो को भी १०० लीटर तक सीमित कर दिया गया है, इकाइयों से निकलने वाले पानी के लिए केवल एक ही निकासी की अनुमति दी गई है|जिससे संचालन कुशलता को प्रोत्साहन दिया जा सके और पानी को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाया जा सके, इसके अलावा केवल एक ही निकासी की अनुमति दी जाएगी जिसकी चौबीसों घंटे ऑनलाइन निगरानी होगी|उत्सर्जन की निगरानी करने के लिए जो मानक तय किए गए हैं उनमें छह बिन्दु शामिल हैं:- पीएचबायोकैमिकल ऑक्सीजन डिमांडकैमिकल ऑक्सीजन डिमांडटोटल सस्पेंडड सॉलिडटोटल डिजॉल्व्ड सॉलिड और ऑयल तथा ग्रीस|इसके पहले अधिसूचित मानकों में केवल बायोकैमिकल ऑक्सीजन डिमांड तथा सस्पेंडड सॉलिड शामिल थे, उत्सर्जन की सामान्य सीमा को घन मीटर प्रति १५० मिलीग्राम तक सीमित कर दिया गया है|अधिसूचित मानकों में उपचारित जल प्रवाह‘ और अपशिष्ट जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण प्रबंधन‘ के लिए प्रोटोकॉल भी मौजूद हैं|प्रतिदिन प्रति हेक्टेयर घनमीटर के हिसाब से उपचारित जल प्रवाह को विभिन्न मृदा संरचना के संबंध में उल्लिखित किया गया है| अपशिष्ट जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण प्रबंधन यह अधिकार देता है कि एकल इकाइयां पानी को ठंडा रखने की व्यवस्था करेंगी जिसके लिए पानी की रिसाइकलिंग के लिए समुचित टंकियां बनायी जाएंगी| गन्ना पेराई का समय आने के एक माह पहले अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र दुरस्त कर लिए जाएंगे और गन्ना पेराई का मौसम समाप्त होने के एक महीने बाद तक कार्यशील रहेंगे| यह नियम उद्योगों के लिए अनिवार्य है ताकि वे सभी जल निकासी स्थानों पर पानी के प्रवाह को जानने के लिए मीटर लगा सकें जिससे ताजे पानी का इस्तेमाल कम से कम हो सके| इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों को यह अनुमति भी दी गई है कि वे उचार किए हुए पानी को टंकियों में जमा करें और उसका भंडारण १५ दिनों तक हो सके|संशोधित मानकों से चीनी उद्योगों के कामकाज में सुधार होगा जिसके लिए वे अपशिष्ट जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण प्रबंधन नियमों के जरिए गंदे पानी के उत्सर्जन को न्यूनतम कर सकेंगे|इससे सीपीसीबी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों,प्रदूषण नियंत्रण समितियों को भी चीनी उद्योगों में विशेष उपायों को क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी इसका उद्देश्य ताजे पानी की खपत को कम करना और संचालन गतिविधियों की जांच करना है|संशोधित मानक अधिसूचना की तारीख से लागू होंगे केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योगों अन्य हितधारकों और आम लोगों से सलाह करने के बाद मानकों की सिफारिश की है| 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *