दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत २७६ गांवों में बिजली पहुंचाई गई |

नईदिल्ली ; केन्द्रीयबिजली मंत्रालय ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेआई) के तहत पिछले सप्ताह ११ से १७ जनवरी २०१६, तक २७६ गांवों में बिजली पहुंचाईं| जिन २७६ गांवों में बिजली पहुंचाई गई उनमें से १३९ गांव असम,२५  बिहार,२१  झारखंड,६० ओडिशा, ३० उत्तर प्रदेश और १ राजस्थान के गांव शामिल ह|ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम संबोधन में कहा था कि १ मई २०१८ तक सरकार  देश के बचे हुए १८४५२ गांवों में बिजली पहुंचा देगी, इस परियोजना को मिशन मोड में शुरू किया गया था|इस रणनीति के तहत १२ महीनों के अंदर निर्धारित समय में गांवों में विद्युतीकरण की निगरानी के लिए १२ स्टेज माइलस्टोन बनाए गए|

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *