विश्वविद्यालयों में सभी कार्य कंप्यूटर से किये जाय ; कोविंद |

kowind,18.01.16 पटना ; महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि बिहार के सभी  विश्वविद्यालयों में नामांकन,परीक्षाफल,प्रमाणपत्र एवं डिग्री वितरण की पूरी प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण किया जाना बहुत जरूरी है,इससे विश्वविद्यालयों के कार्यो में पारदर्शिता और नियमिततता बरकरार रहेगी|राजभवन में आयोजित कुलपतियों के सम्मेलन महामहिम ने कहा कि वेबसाइट को विकसित करने के साथ ही ई लाइब्रेरी और ई लर्निग की सुविधा उपलब्ध कराना आवश्यक है|कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में विकसित किया जाना जरुरी है नैक मूल्यांकन कॉलेज और विश्वविद्यालायाओं की गुणवत्ता हेतु अच्छी ब्यवस्था है|उन्होंने  कुलपतियों से कहा कि  नामांकन से लेकर परीक्षाफल प्रकाशन हेतु एकेडमिक कैलेंडर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए |महामहिम ने कहा कि कॉलेजों के वोकेशनल पाठ्यक्रमों एवं एफिलिएशन में नियमितता बरक़रार रखा जाना चाहिए|विश्विद्यालय एवं कॉलेज का वातावरण भयमुक्त होना चाहिए जिससे छात्रो को शिक्षा ग्रहण में कोई असुविधा न हो  राज्य में उच्च शिक्षा के विकास हेतु आधारभूत संरचना की आवश्यकता है|इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, यूजीसी के अध्यक्ष प्रो.वेदप्रकाश, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार के साथ ही राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *