पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का शिलांग में निधन |

apj abdul kalam, 27.07.2015शिलांग ; देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ०अब्दुल कलाम का ८३ वर्ष की उम्र में आज शाम शिलांग में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया | डॉ० कलाम शिलांग आईआईएम  के कार्यक्रम में भाग लेने शिलांग गए थे जहां अचानक उनकी तबियत खराब हो गई उन्हें अस्पताल ले जाया गया परन्तु उन्हें बचाया नहीं जा सका और शाम सात बजे डक्टरों ने उनके निधन की घोषणा की  |१९८१ में केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मभूषण और १९९७ में भारत रत्न देकर सम्मानित किया था |वे पहले राष्ट्रपति थे जो भारत रत्न प्राप्त राष्ट्रपति थे ,देश के ११ वें राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने २५ जुलाई २००२ को शपथ ग्रहण किया और २५ जुलाई २००७ तक इस पद को शुशोभित किया |केंद्र सरकार ने डॉ० कलाम के निधन पर ७ दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया |मिशाइल मेन के नाम से विख्यात डॉ० कलाम का जन्म १५ अक्टूबर १९३१ को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था ,उन्होंने पृथ्वी ,अग्नि मिसाइल को स्वदेशी तकनीक से बनाया था |कल शिलांग से उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा ,उनका अंतिम संस्कार तमिलनाडु के रामेश्वरम किया जाएगा |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख ब्यक्त करते हुए कहा की उनके निधन की सूचना के बाद मेरे पास कुछ बोलने के लिए शब्द नहीं है |केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर दुःख ब्यक्त करते हुए  कहा की उनके निधन से देश को क्षति हुआ है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती |

0Shares

35 Comments on “पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का शिलांग में निधन |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *