राहत और बचाव का कार्य तेज करे सरकार : राम भजन

पटना : अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने कागा है कि पटना जिला के मोकामा से लेकर मनेर तक जितने प्रखंड है उन प्रखंडों में दियारा के जितने पंचायत हैं,सभी पंचायतों के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है|गांव के लोगों का संपर्क शहर से टूट चुका है,सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी जमा है,लोग कमर भर पानी में हेलकर एक गांव से दूसरे गांव और गांव से शहर आने पर मजबूर हैं, नौका का भी भाड़ा पहले से तीन गुना अधिक बढ़ गया है| श्री यादव ने कहा कि दियारा के लोगों की समस्याओं को देखते हुए मोकामा से लेकर मनेर प्रखंड के सभी दियारा के पंचायतों में 20-20 सरकारी नौकाएं उपलब्ध कराई जाए| दियारा से लोगों को शहर लाने के लिए शहर के सभी उच्च विद्यालयों ,सरकारी संस्थाओं, को रिलीफ कैंप घोषित कर आपदा राहत कोड के अनुसार जानवरों,बच्चा धात्री महिलाओं और आम लोगों के लिए कैंप में खाने-पीने और दवा की व्यवस्था कराई जाए,साथ ही साथ जो दियारा में लोग फंसे हुए हैं ,उनकों शहर लाने के लिए जरूरी उपाय किया जाए|जो लोग दियारा में ही रहना चाहते हैं उनको दियारा में ही ऊंचे जगह पर रख कर उनके बीच युद्ध स्तर पर ड्राई फूड का वितरण किया जाए|

0Shares