रुपौली के नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह का न्याय-मंच ने किया अभिनंदन

पटना : स्थानीय होटल मारवाड़ी आवास में न्याय-मंच,बिहार के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर के नेतृत्व में रुपौली विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह का अभिनंदन किया गया। मंच के पदाधिकारियों द्वारा विधायक शंकर सिंह को गुलदस्ता,फूल देकर स्वागत और मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया।इस मौके पर उपस्थित न्याय-मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों से विधायक शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली के सर्वांगीण विकास के लिए मेरा जीवन समर्पित है।आज हम विधायक बने हैं लेकिन पिछले 19 वर्षों से जब विधायक नहीं भी था तो रुपौली की जनता के सुख-दुःख में हमेशा शरीक रहा और जितना हमसे बन पड़ता था उतना जरूर करता रहा। बिना पद और पावर के रुपौली के लिए तन-मन-धन से लगे रहते थे अब तो रुपौली की महान जनता ने दलगत, जातिगत, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर मुझे जिताकर भेजा और जनता भगवान की बदौलत जो मुझे पद-पावर मिला है,अब और पूरी शक्ति से रुपौली के विकास व सौहार्द के लिए काम करते रहेंगे।विधायक शंकर सिंह ने कहा कि अभी विधानसभा सत्र चल रहा है और इस दौरान रुपौली क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के लिए कई विभागों के मंत्री और सचिव से मिले भी हैं और आशा के अनुरूप आश्वासन भी मिल रहा है जिससे पूरा आश्वस्त हूँ कि रुपौली का विकास करके रहूंगा क्योंकि हम तो उपनिर्वाचन जीतकर आये हैं और मेरे पास समय कम है। काम भी बहुत करना है इसलिए हमने प्रण कर लिया है कि सारे रुके हुए काम के लिए हमें काफी मेहनत और प्रयास करना है चाहे शिक्षा का मामला हो, सड़क, पुल-पुलिया बनवाने का, बाढ़ से निजात मिले, कानून व्यवस्था बहाल हो,अपराध पर लगाम लगे इसके लिए हमें जितनी भी कोशिश लगाना पड़े उससे हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।विधायक ने न्याय-मंच,बिहार के साथियों को अपने सम्मान के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि आपसब के आशाओं के अनुरूप खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।इस अवसर पर उपस्थित विधायक शंकर सिंह के साथी व आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे चंदन सिंह का भी न्याय-मंच ने स्वागत किया।स्वागत करने वालों में न्याय-मंच के संस्थापक पवन राठौर के अलावे संजय सिंह,रूपेश कुमार,राजेश सिंह,तरुण सिंह,उत्तम कुमार,प्रोफेसर दीपक सिंह,चंदन चौहान, प्रियांशु शेखर आदि शामिल थे।

0Shares