पटना : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 22 जुलाई से शुरु हो रहे श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहेगा।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जाने वाले सैकड़ों शिविरों में जहां आपातकाल से लेकर सामान्य अवस्था वाली चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रहेगी।उसी क्रम में विभाग ने यह फैसला लिया है कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को विशेष अभियान के तहत पोलियो खुराक पिलायी जानी है,पोलियो को जड़ से मिटाना हमारा संकल्प व लक्ष्य हैं।श्री पांडेय ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान हजारों श्रद्धालु भारत के विभिन्न राज्यों एवं पड़ोसी देश नेपाल से देवघर जाने के लिए भागलपुर, मुंगेर और बांका जिला से गुजरेंगे।इस मौके पर उनके साथ छोटे बच्चे भी होंगे, ऐसी स्थिति में इन तीन जिलों में 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 तक पल्स पोलियो का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान के संचालन हेतु इन जिलों के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। राज्य को पोलियो संक्रमण से मुक्त रखने के लिए विभिन्न त्योहारों एवं मेलों के दौरान राज्य के बाहर से आने वाले बच्चों को विभाग विशेष अभियान चलाकर प्रतिरक्षित करती है,उसी तर्ज पर श्रावणी मेला के दौरान भी पल्स पोलियो का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पोलियो संक्रमण की रोकथाम में इन मौकों पर चलाए जाने वाले अभियान उसकी रोकथाम के लिए आवश्यक हैं।श्री पांडेय ने कहा कि भारत के साथ ही 10 दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है।जबकि वर्ष 2024 में पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पांच – पाच पोलियों के मरीज पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में राज्य में पोलियो के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से राज्य में बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान चलाते रहना आवश्यक है, समय – समय पर ऐसे मौकों पर अभियान पोलियो की रोकथाम में सहायक होते हैं।