मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के गाय घाट पथांश का किया लोकार्पण

पटना :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगापथ के गायघाट (12.1 किमी) से कंगनघाट (15.5 किमी) के पथांश का फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर लोकार्पण किया|लोकार्पण करने के पश्चात् मुख्यमंत्री गायघाट से कंगनघाट तक बने पथ का निरीक्षण किया| पटना घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को ड्रोन द्वारा तैयार किए गए वृत्त चित्र के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जेपी गंगा पथ परियोजना के बचे हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी दी, साथ ही कच्ची दरगाह से बिदुपुर 6 लेन पथ परियोजना की कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी| उन्होंने बताया कि जेपी गंगा पथ परियोजना को पूर्व दिशा में बख्तियारपुर से होते हुए मोकामा तक राजेंद्र पुल से जोड़ने की योजना है,साथ ही पश्चिम दिशा में भोजपुर जिला तक विस्तारित करने की योजना है|मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ परियोजना की आधारशिला 11 अक्टूबर को वर्ष 2013 में रखी गई, 24 जून 2022 को जेपी गंगा पथ परियोजना के पथांश का लोकार्पण किया गया| उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ के निर्माण से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी भाग के बीच आवागमन में सुगमता हो रही है तथा पटना शहर के मुख्य अस्पताल- पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स के बीच निर्बाध सम्पर्कता स्थापित हो जाने से आमजनों को चिकित्सा सुविधाओं को प्राप्त करने में अत्यंत सुविधा हो रही है| जेपी गंगा पथ का दीघा में जेपी सेतु तथा गाय घाट में बिस्कोमान गोलंबर के समीप महात्मा गाँधी सेतु से सम्पर्कता हो जाने से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और भी सहज हो गया है|मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से कंगनघाट तक जेपी गंगा पथ परियोजना का कार्य पूर्ण हो गया है, आगे दीदारगंज तक जो बचा हुआ कार्य है उसे जल्द पूर्ण करें|मुख्यमंत्री ने निर्माण करनेवाली कंपनी एल एंड टी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द जेपी गंगापथ के बचे हुए कार्य को पूरा करें| एलएंडटी के प्रतिनिधि ने कंगनघाट से दीदारगंज तक डेढ़ किमी का जो बचा हुआ कार्य है उसे अक्टूबर, 2024 तक तथा कच्ची दरगाह से बिदुपुर पथ परियोजना का कार्य इस साल के अंत तक पूर्ण करने का मुख्यमंत्री को आष्वासन दिया|उल्लेखनीय है कि जेपी गंगा पथ परियोजना के कंगन घाट तक लोकार्पण हो जाने से श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा आना-जाना अत्यंत ही सुगम हो जायेगा, साथ ही कंगन घाट से दानापुर स्थित गुरुद्वारा हांडी साहिब आने-जाने में भी समय की काफी बचत होगी| पटना घाट से पटना साहिब के बीच रेलवे भूमि के हस्तांतरण हो जाने के उपरांत परियोजना का दीघा से सीधा संपर्क पटना साहिब रेलवे स्टेशन से हो जाएगा जिससे इस पथ की उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी|इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया|इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा,बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार,पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी,जिलाधिकारी डाॅ.चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक,वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत पथ निर्माण विभाग के अभियंतागण और वरीय अधिकारीगण भी रहे मौजूद थे|

0Shares